रायपुर/ नेहरू निशाद जी के छग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनने पर निशाद समाज ने एक कार्यक्रम रखकर सामाजिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में निशाद समाज की महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जयंती निशाद, मिना निशाद एवं अमृता निशाद विषेश रूप से उपस्थित थी। बसंत निशाद एवं पुनारद निशाद भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Comments