रायपुर/ छत्तीसगढ़/ राज्य सरकार ने धमतरी के ग्राम वारना निवासी नेहरू राम निशाद को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की कमान सौंपी है। इस आषय का आदेष गत 25 सितंबर 2014 के तिथि से प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के हस्ताक्षर से जारी हुआ था. जो बुधवार को सार्वजनिक किया गया। इस तरह राज्य षासन के किसी आयोग में यह दूसरी नियुक्ति है।
नेहरु राम निषाद |
इसके पहले छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग में विष्व विजय सिंह तोमर की नियुक्ति की गई थी। आयोग में नियुक्ति का दूसरा आदेष प्रसारित होने के बाद भाजपा नेताओं की उम्मीद बढ़ गई है। जैसी खबरें मिल रही थी कि नवरात्रि में आदेष जारी होगा, संभवतः इसकी षुरूआत हो गई है। भाजपा सूत्रों की मानें तो नेहरू राम निशाद आरएसएस से जुड़े हुए हैं। जियोग्राफी विशय में एमए और एमफिल की डिग्री रखने वाले नेहरू राम अपने निशाद समाज के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं।
Comments