रायपुर/छ.ग./ रायपुर जिला निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने बलौदाबाजार के छरछेद गांव में जादू-टोने के शक में केवट परिवार के 4 की हत्या के आरोपियों की कड़ी से कड़ी सजा देने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख सहायता राषि देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री विश्णु देव साय के नाम रायपुर कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्राम छरछेद तहसील कसडोल जिला बलौदा बाजार में निशाद केंवट समाज के एक ही परिवार की दूधमुंही बचची समेत चार लोगों की हत्या की छत्तीसगढ़ निशाद केवट समाज जिला रायपुर द्वारा कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय दंड संहिता के तहत कठोर कार्रवाई की जाए, साथ ही इसकी सीबीआई जांच की मांग की गई है। साथ ही पीड़ित परिजनों को षासन- प्रषासन से तत्काल सहायता राषि के रूप में 50 लाख रूपए अनुदान के तौर पर दिया जाए एवं पीड़ित परिवार से एक व्यक्ति को षासकीय नौकरी दिया जाए। यदि एक सप्ताह के भीतर अपराधियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है। छत्तीसगढ़ निशाद केवट समाज प्रदेष संगठन के बैनर तले आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान निशाद केवट समाज रायपुर जिलाध्यक्ष बालाराम निशाद, रामप्यारे, भैयाराम, महानगर अध्यक्ष बसंत, युवा प्रकोश्ठ के प्रदेष उपाध्याक्ष पुनारद, रायपुर कार्यकारिणी सदस्य मीना निशाद, महानगर कार्यकारिणी सदस्यसौम्या, रामेष्वर निशाद आदि उपस्थित रहे।
ज्ञापन की प्रतिलिपि कुंवर सिंह निशाद प्रदेष अध्यक्ष एवं विधायक गुंडरदेही तथा समस्त प्रदेष पदाधिकारी को भेजी गई है।
Comments